
मथुरा: विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी दल चुनाव प्रचार के जरिए वोटर्स को साधने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे। यहां उन्होंने मांट विधानसभा के उम्मीदवार राजेश चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि, कुछ लोग राम का विरोध करते थे, कृष्ण का विरोध करते थे। लेकिन पिछले पांच सालों में बीजेपी की सरकार ने 700 से अधिक तीर्थों और मंदिरों का कायाकल्प किया है। लेकिन पहले की सरकारें विकास के नाम पर सिर्फ कब्रिस्तान का निर्माण करती थीं।
सीएम योगी ने कहा कि सपा ने दंगे दिए हैं। सपा सरकार में मथुरा में ही कोसी और जवाहर बाग दंगे हुए। पहले की सरकारों में पैसा इत्र वाले मित्रों के यहां चला जाता था। वह कहते हैं कि बुलडोजर चला रहे हैं। हमने कहा बुलडोजर और विकास एक साथ चलेगा। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। आज सरकार की योजनाओं में अंतिम पंक्ति में खड़े नागरिक को भी लाभ दिया जा रहा है।