UP Election 2022: शांतिपूर्ण ढंग से मतदान पूरे होने पर सीएम योगी ने दी बधाई
अंतिम चरण के मतदान संपन्न हो जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुरक्षाकर्मी और
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सभी 7 चरणों के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्वाचन आयोग निर्वाचन से जुड़े अफसरों कर्मचारियों को सुरक्षाकर्मियों को बधाई दी और प्रशंसा की।
गोरखनाथ मंदिर में सातवें और अंतिम चरण के मतदान संपन्न हो जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुरक्षाकर्मी और व्यवस्था में जितने भी शासकीय कर्मी थे इसके अलावा प्रत्यक्षवाद तक जिन लोगों ने भी मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ाने में योगदान दिया उन सभी का मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा की कवरेज को आम जनमानस तक बड़े आसानी से पहुंचाने के लिए मीडिया ने जो कार्य किया उसके लिए सभी मीडिया ग्रुप के सभी प्रतिनिधियों को धन्यवाद जिन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व को महापौर बनाने में जो योगदान दिया है वह अत्यंत अभिनंदनीय है।