
मथुराः सांसद हेमा मालिनी ने सीएम योगी से मथुरा से विधानसभा चुनाव लड़ने की अपील की है। हेमा मालिनी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने से यूपी की तस्वीर बदल गयी है, अब अगर वो मथुरा से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं तो यूपी के लिए सौभाग्य की बात होगी। सांसद ने कहा कि अयोध्या की तरह ही मथुरा में भी भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर जल्द बनना चाहिए। हेमा मालिनी ने कहा कि इंदौर हर बार स्वच्छता में नंबर वन आता है अब मैं इसे जानकर यहां से जाऊंगी और मथुरा में अप्लाई करूंगी। उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन पर कहा कि पहले राम मंदिर फिर काशी और अब मथुरा में भव्य मंदिर पर विचार किया जाना चाहिए।
सीएम योगी मथुरा से लड़ें चुनाव
सांसद हेमा मालिनी सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके सीएम रहने से काफी सारा विकास यूपी में हुआ है। योगी जी को अब मथुरा से चुनाव लड़ना चाहिए ये हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी।
काशी-अयोध्या के बाद मथुरा की बारी
बीजेपी सांसद ने कहा कि मोदी सरकार ने पहले अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का संकल्प लिया था उसे पूरा किया। फिर काशी में ऐतिहासिक बदलाव हुआ अब मथुरा में सुधार होना चाहिए।