![](/wp-content/uploads/2021/12/29_12_2021-cm_yogi_adityanath_22335496_141835567-650x470.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार विपक्ष के समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमलावर दिख रहे हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का बिना नाम लिए सीएम योगी ने कहा की समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों ने ही अपनी लिस्ट जारी कर दी है भारतीय जनता पार्टी ने सामाजिक न्याय के प्रतीक है सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक करती वहीं सपा ने कैराना मुजफ्फरनगर बुलंदशहर और लोनी में पलायन माफियाओं को टिकट दिया है जो साफ तौर पर उत्तर प्रदेश में उनकी मंशा को दिखाता है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी में बुलंदशहर लोनी से पेशेवर हिस्ट्रीशीटर को टिकट देना एक बार फिर समाजवादी पार्टी के चैट को जाकर कर देता है वहीं उन्होंने कहा कि पेशेवर हिस्ट्रीशीटर माफियाओं को टिकट देकर सत्ता में लाना और सत्ता को शोषण का प्रतीक बनाना यही उनके टिकट में झलकता है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ कि गोरखपुर से चुनाव लड़ने के फैसले के बाद उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी और इसमें कोई शक नहीं है। भाजपा ने राष्ट्रवाद विकास और सुशासन के मुद्दे पर जीत प्रभावी ढंग से काम किया है वह सभी लोगों के सामने।बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय विधान परिषद के सदस्य हैं हालांकि वह पांच बार गोरखपुर से सांसद रह चुके हैं लेकिन वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे।