
UP Election 2022: घर बैठे ऑनलाइन नामांकन भर सकेंगे प्रत्याशी- सुशील चंद्रा
चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन नामांकन भरने की सुविधा प्रदान की है। यानी कि इस बार उम्मीदवार बिना जुलूस के नामांकन जमा कर सकते
विधानसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है। बता दें कि कोरोना के बीच पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चुनाव आयोग कराने जा रहा है। ऐसे समय में चुनाव आयोग ने चुनावों को लेकर सख्त नियमों का ऐलान किया है। करुणा को देखते हुए चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन नामांकन भरने की सुविधा प्रदान की है। यानी कि इस बार उम्मीदवार बिना जुलूस के नामांकन जमा कर सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ चुनाव के दौरान होने वाली धांधली को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने एक ऑनलाइन नॉमिनेशन अब बनाया गया है जिसका नाम CIVILGIL दिया गया है। वही मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुशील चंद्र में बताया कि इस बार 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने। और चुनाव आयोग का समय पर चुनाव कराना कर्तव्य है। चुनाव के लिए केंद्र और राज्य सरकारों से बात की गई है। चंद्रा ने कहा कि चुनाव कोरोना गाइडलाइंस के साथ कराए जाएंगे।