
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चल रहे 18 वीं विधानसभा चुनाव के गठन के लिए तीसरे चरण में 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार थम गया। दो चरणों की 113 सीटों पर मतदान हो जाने के बाद तीसरे चरण का क्षेत्र काफी व्यापक हो गया है। बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हाथरस से लेकर फिरोजाबाद मैनपुरी कानपुर होते हुए झांसी से ललितपुर की सीमा में होने वाले चुनाव में 16 जिलों की 59 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रचार आज शाम 6:00 बजे थम गया। तीसरे चरण के चुनाव में 2.16 करोड़ मतदाता 627 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 20 फरवरी को ईवीएम में कैद कर देंगे।
बता देंगे तीसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 5 जिलों मैनपुरी, एटा ,फिरोजाबाद ,हाथरस, इटावा समेत अवध क्षेत्र के कानपुर नगर, देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज और बुंदेलखंड के महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, जालौन, जिले शामिल हैं।