
लखनऊ: विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा। जिसके लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही हैं। पीएम मोदी, सीएम योगी, अखिलेश यादव, मायावती और प्रियंका गांधी लगातार रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।
बीएसपी सुप्रीमो पिछले एक हफ्ते से ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित कर रही हैं। मायावती की रैलियों में जमकर भीड़ इक्ट्ठा हो रही है। मायावती की रैलियों में उमड़ने वाले जनसैलाब से विरोधियों के पसीने छूट रहे हैं।
वहीं आज बसपा सुप्रीमो मायावती बुंदेलखंड का दौरा करेंगी। मायावती दोपहर 12 बजे बांदा पहुंचेंगी। जहां पर आयोजित होने वाली रैली को संबोधित करेंगी। मायावती की रैली शहर के कालीचरण इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में होगी।
रैली को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।