
बांदा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने 53 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गई लिस्ट में बसपा ने बांदा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, राबरेली, फतेहपुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ से प्रत्याशियों का ऐलान किया है।
बसपा ने बांदा की चार सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इनमें तिंदवारी विधानसभा सीट से जयराम सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा बबेरू सीट से रामसेवक शुक्ला, नरैनी विधानसभा सीट (आरक्षित) से गयाचरण दिनकर पर पार्टी ने भरोसा जताया है। इसके अलावा पार्टी की तरफ से बांदा सीट से धीरज प्रकाश राजपूत को प्रत्याशी घोषित किया है।
आपको बता दें कि, विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसपी ने सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा करनी शुरू की थी। मायावती ने हाल ही में कहा था कि, इस बार यूपी में जनता ने पूरी तरह से मन बना लिया है। बीजेपी की सरकार को सत्ता से बाहर कर बसपा को प्रचंड बहुमत से विधानसभा भेजने वाली है।