
लखनऊ: उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले जारी दलबदल सिलसिले में आज बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि पार्टी से विधायक उमाशंकर कुशवाहा आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
आपको बता देंगे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी का सीधा मुकाबला विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी से है इसी के चलते हैं अन्य दलों के नेता भी भारतीय जनता पार्टी में ना जाकर समाजवादी पार्टी का दामन लगातार थाम रहे हैं और साथ ही समाजवादी पार्टी का कारवां लगातार बढ़ रहा है।
समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने के बाद उमाशंकर और उनके समर्थकों ने अखिलेश यादव का आभार जताया। इतना ही नहीं उमाशंकर कुशवाहा की सपा में शामिल होने के बाद समाजवादी पार्टी में अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए उनका स्वागत और अभिनंदन किया।