UP Election 2022 : बसपा ने इस विधानसभा से घोषित किया प्रत्याशी
दादरी विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित कर दिया
लखनऊ : प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व जहां सभी पार्टियां सम्मेलन रथ यात्रा और रैली करने में जुटी है वहीं बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती लगाता प्रत्येक विधानसभा सीटों में समय से पूर्व प्रत्याशी घोषित कर रही है जिससे वह जनता के बीच में जा जाकर उनका फीडबैक ले सकें। गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक और प्रत्याशी घोषित कर सभी दलों को चयन प्रक्रिया जल्द से जल्द करने के लिए चिंता बढ़ा दी है। बहुजन समाज पार्टी ने किसान नेता मनवीर भाटी को दादरी विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
मनवीर भाटी को दादरी विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित किए जाने पर उत्तर प्रदेश के पश्चिमी के प्रभारी समसुद्दीन राय ने घोषणा की कि कि बसपा में विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी ही पार्टी का प्रत्याशी होता है।
आपको बता दें कि बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राय ने मनवीर बाटी को दादरी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया। इस दौरान लाइन ने कहा कि बसपा सरकार ने प्रदेश में 8:30 लाख लोगों को अपने शासनकाल में नौकरियां दी थी। देश की कानून व्यवस्था चाक-चौबंद थी और मायावती जी के शासनकाल में हर वर्ग खुशहाल था। केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद उन्होंने जनता के साथ धोखा किया है।
प्रत्याशी घोषित होने के बाद मनवीर भाटी ने कहा गौतम बुध नगर के लिए जो कार बहन मायावती जी ने किया है वह कोई और नहीं कर सकता। नगर बहन मायावती के ही नाम से जाना जाता है। मायावती ही प्रदेश की अगली मुख्यमंत्री बनेंगी।