![](/wp-content/uploads/2022/02/pa.jpg)
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ के सभी नौ विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने योगी सरकार में विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक को कैंट विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। लिहाजा, बुधवार सुबह बृजेश पाठक ने लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें कि वर्ष 2017 में वह लखनऊ मध्य से चुनाव जीते थे और इस बार उनकी सीट नेतृत्व ने बदल दी।
प्रदेश के मंत्री और भाजपा नेता बृजेश पाठक ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए लखनऊ कैंट सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले राजधानी के एक मंदिर में पूजा की। इससे पहले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके आवास पहुंचे और बाधाई दी। इस अवसर पर बृजेश पाठक ने कहा कि मुझे लखनऊ छावनी से मनोनीत किया गया है। मैं चुनाव में जाने से पहले सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद लूंगा और ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीतूंगा। उन्होंने कहा कि, लखनऊ में भाजपा सभी सीटें जीतेगी और यूपी में सरकार बनाएगी।