
वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सातवें चरण के मतदान से पहले बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री 4 फरवरी को अपने ही क्षेत्र में पहुंचेंगे और दो दिवसीय प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में रोड शो करेंगे। वही प्रवास के दूसरे दिन वाकई में सभा और रोड शो कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
चित्रों के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम भी जाएंगे। इस दौरान वह भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो बनारस कैंट बनारस उत्तर और बनारस दक्षिण सहित तीनों विधानसभा सीटों से गुजरेगा वही प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली तालाबाजार में होगी।
सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होना है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में 8 सीटें भाजपा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।