
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चरण का क्रम बढ़ता जा रहा हैं वैसे-वैसे बीजेपी लगातार उत्तर प्रदेश में अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी हुई है। ज्वॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी की अगुवाई में आए दिन दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिला रहे है। बुधवार को कई दलों के नेताओं ने प्रदेश कार्यालय पर पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ली।
ज्वॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि, भाजपा प्रदेश कार्यालय में हो कई पार्टियों के नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली है। ये सभी अलग-अलग दलों से आए हैं। भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने भाजपा को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।
वहीं पूर्व मंत्री और बहुजन समाज पार्टी के नेता सुजन त्रिपाठी बीजेपी में शामिल हुए हैं। इसके अलावा मोस्ट बैकवर्ड क्लासेस इन इंडिया संगठन ने भाजपा को समर्थन दिया है। साथ ही अखिल भारतीय परिवहन ट्रस्ट संगठन ने भी बीजेपी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। इसके अलावा अयोध्या से समाजवादी पार्टी के नेता विवेक मिश्रा ने भी पार्टी की सदस्यता ली है।
कांग्रेस नेता स्वरूप राज सिंह, सोनभद्र से राजपरिवार राजकुमारी दीक्षा कुमारी ने भी बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुई हैं।