![](/wp-content/uploads/2021/11/19_07_2018-ramgopal_yadav345_18214532-650x470.jpg)
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरा कल तीनों नेकलेस कानून वापस लेने का ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद रामगोपाल यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर पलटवार करते हुए कहा की किसान बिल वापस लेना भाजपा का चुनावी स्टंट है। रामगोपाल ने कहा कि माफी मांगने से क्या किसान भी जिंदा हो जाएंगे जो आंदोलन में शहीद हुए। रामगोपाल ने कहा कि भाजपा से ज्यादा देश को किसी ने भ्रमित और धोखे में नहीं रखा आगामी विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी बुरी तरह से हार रही है इसलिए बीजेपी डर के किसान बिल वापस लिए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले करीब 1 साल से अधिक समय से विवाद में गिरे तीनों के इस कानून को वापस ले जाने का ऐलान किया है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संसद के अगले सत्र में विधेयक लाया जाएगा। तीनों के इस कानून के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे थे देश में करीब 40 किसान संगठनों के प्रतिनिधि समूह संयुक्त किसान मोर्चा ने तीनों केंद्रीय कानून को निरस्त करने की प्रधानमंत्री मोदी से घोषणा का स्वागत किया है। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा सभी घटनाक्रमों का संज्ञान लेगा जल्द ही बैठक कर आगे के निर्णय की घोषणा करेगा।