
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ज्यादा ज्यादा उन सीटों पर ध्यान दे रही है जो सीटें भारतीय जनता पार्टी 2017 में नहीं जीत पाई थी। इसलिए इन सीटों पर जीतने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान की शुरुआत की है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हीं जिलों का दौरा कर रहे हैं और वहां पर जनसभाएं कर रहे हैं जिन विधानसभा सीटों और या जिन जिलों में पार्टी 2017 में चुनाव नहीं जीती थी। मनाया जाता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रणनीति के तहत कार्य कर रहे हैं।
बदायूं और सहारनपुर में करोड़ो की सौगात
बता दें कि कल बदायूं और सहारनपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों जगह करोड़ो की सौगात दी। मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ पिछले दिनों से लगातार अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और वहां चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं साथ ही करोड़ों की सौगातें दे रहे हैं लेकिन इनमें अधिक से अधिक वह सीटें हैं जहां भारतीय जनता पार्टी 2017 में चुनाव नहीं जीत पाई।
2017 के चुनाव में 78 सीटें नहीं जीत पाई थी बीजेपी
गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 78 सीटों पर चुनाव नहीं जीत पाई थी। इसलिए इस बार भारतीय जनता पार्टी ने उन्हीं सीटों पर ज्यादा से ज्यादा फोकस कर रही है। यदि पार्टी के सहयोगी दल की भी सीटें शामिल की जाए तो यह संख्या 82 पहुंच जाती है क्योंकि ओमप्रकाश राजभर के 4 प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पाए थे। इन सीटों में ज्यादा से ज्यादा वह सीटें हैं जहां आज तक बीजेपी कभी जीती ही नहीं इसलिए पार्टी एक गणित के तहत इन सीटों को जीतने की कोशिश कर रही है।