
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपना पूरा दमखम लगा रखा है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के एक बार फिर से सीएम उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर से अपना नामांकन दाखिल किया। योगी आदित्यनाथ के नामांकन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर मौजूद रहे। योगी आदित्यनाथ ने आज ही गोरखपुर में एक संवाददाता सम्मेलन किया और अपनी सरकार की उपलब्धियां बताई। इसी दौरान योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि उनकी पार्टी 6 फरवरी को संकल्प पत्र जारी करेगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा विकास और सुशासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। योगी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में राष्ट्रवाद को भी बड़ा मुद्दा बताया है।