
अलीगढ़: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां लगातार अपने उम्मीदवारों केनामों का ऐलान कर र ही हैं। बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए जिले की 6 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए थे। लेकिन शहर सीट के पत्ते नहीं खोले थे। जिसको लेकर दावेदारों की सांसें थमी हुई थीं। लेकिन अब बीजेपी की तरफ से नाम पर मुहर लगा दी गई है।
बीजेपी ने अलीगढ़ शहर सीट से मुक्ता राजा को अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने इस बार दो मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिया है। पांच विधायकों को दोबारा उनकी सीट से मौका दिया गया है।
इससे पहले जब बीजेपी ने जब अपनी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। तब 105 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए थे। इसके बाद से बिना लिस्ट जारी किए पार्टी ने कुल तीन और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।