UP Election 2022: किसानों को साधने लिए जल्द BJP शुरू कर सकती है किसान चौपाल
किसानों को साधने के लिए बीजेपी कर सकती है ट्रैक्टर ट्राली
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे प्रदेश की राजनीति दिन पर दिन तेज होती जा रही है। उत्तर प्रदेश में चुनाव के समीकरण को साधने के लिए हरदौल जातियों को साधने का प्रयास कर रहा है
इसी बीच जाति के आधार पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सम्मेलन किया जा रहा है जिससे वह अपने पार्टी के प्रति अपनी बना रही है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पश्चिम में गुर्जर सम्राट राजा मेहर सिंह की प्रतिमा के अनावरण के बाद विवाद लगातार जारी है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा राजा मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण के बाद गुर्जर समाज के जात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच लड़ाई हुई। इसी को देखते हुए बीजेपी मेरठ में दिवाली के बाद गुर्जर महापंचायत का आयोजन कर सकती है। मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी ने हर जात के लिए कार्य किया है आज आप चुनाव का समय नजदीक है इसलिए हम किसानों के बीच जाकर अपनी बात रखेंगे।
किसानों को साधने के लिए बीजेपी कर सकती है ट्रैक्टर ट्राली रैली
गौरतलब है कि बीजेपी किसान मोर्चा नवंबर के अंत में सभी जिलों में किसान ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी कर रही है। इस क्रम में वह ट्रैक्टर ट्राली रैली निकालने की तैयारी कर रही है। इस रैली के दौरान मोदी और योगी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों तक किसानों तक पहुंचाया जा सकता है। तथा बिजली बिल जमा करने तथा पराली जलाने में दर्ज मुकदमे साथी कृष कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन कर रहे लोगों को बिल का फायदा बताते हुए वह किसान चौपाल की भी तैयारी कर रहे हैं।