लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बहुप्रतिक्षित उम्मीदवारों की सूची आज जारी की जा सकती है. इस सूची में 118 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई जा सकती है. बीते तीन दिनों से इस विषय पर दिल्ली में भाजपा के बड़े नेताओं के बीच बैठकों का दौर चल रहा था. उममीद है कि गुरुवार को सूची जारी कर दी जाए.
बीजेपी के प्रदेश संगठन के सभी पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में तीन दिन तक केंद्रीय नेतृत्व के साथ अलग-अलग बैठकें कीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे चरण की 59 सीटों और चौथे चरण की 59 सीटों के लिए तैयार दावेदारों का पैनल को केन्द्रीय नेतृत्व के सामने रखा गया और जातिगत-क्षेत्रीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों के नाम तय किए गए.
चर्चा है कि पार्टी ने अपनी लिस्ट में कुछ ही मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. दिल्ली में पार्टी के राज्य और केंद्रीय नेतृत्व के बीच कई दौर की बैठकों 118 नामों में से ज्यादातर नामों पर चर्चा हुई और कई नामों पर सहमति भी बन गई है.