
लखनऊ: आगामी विधानसभा चुनाव के चलते आज राजधानी लखनऊ के एससीएल से दसवें चरण की विजय रथ यात्रा लेकर लखनऊ के गोसाईगंज स्थित कबीरपुर में विजय रथ यात्रा लेकर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठे प्रचार करके अपनी नाकामियों को छुपा रही है। और इन नाकामियों को जनता वोट के माध्यम से इनका पर्दाफाश करेगी। इतना ही नहीं कोरोना का में हुई मौतों को लेकर भी अखिलेश यादव ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश के लोगों को दवा इलाज बेड और ऑक्सीजन की जरूरत थी तब यह लोग नहीं दे पाए और अब कहते हैं कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मृत्यु भी नहीं हुई जबकि ज्यादातर मरीजों ने ऑक्सीजन और दवा और इलाज के अभाव में दम तोड़ा।
आपको बता दें कि अखिलेश पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर दिख रहे हैं और वही भारतीय जनता पार्टी सरकार समाजवादियों की नकल करती है। जनता इन्हें पैदल करने का काम करेंगी उन्हें लोगों को रोजगार नहीं दिया अब जनता बदलाव चाहती है और बदलाव केवल समाजवादी पार्टी ही ला सकती है। इतना ही नहीं उन्होंने एक बार फिर फ्री करा पल आते हुए कहा कि हम प्रेस की किसानों को सिंचाई माफ कर देंगे और 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे।