
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर ठंड के बीच सियासी गर्मी उफान पर है। इसी के चलते विधानसभा चुनाव में सत्ता पाने की लालसा के साथ जनता का समर्थन मिटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी नई नई रणनीति बना रही है। भाई उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है इसी के विचार भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के स्टार प्रचारक घर-घर जाकर वोट मांगेंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं प्रत्याशियों को जीत का मंत्र देंगे।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के द्वारा कोरोना के वर्तमान में कोई भी लगाई गई रोक के बाद भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व डोर टू डोर कैंपेन को धार दे रहा है। इसी के चलते पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाहजहांपुर तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मथुरा और गौतम बुद्ध नगर प्रचार करेंगे। अभियान की शुरुआत के पूर्व अमित शाह वृंदावन में श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन भी करेंगे साथ ही समर्थन जुटाने के साथ मथुरा में मतदाता संवाद भी करेंगे।