
वाराणसी: आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी से अलग हो चुके हैं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने वाराणसी के मुनारी के मैदान मे भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा आयोजित वंचित, पिछड़ा ,दलित, अल्पसंख्यक महापंचायत को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला और उन पर गंभीर आरोप लगाए । ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा उनकी हत्या करवा सकती है। एक बार फिर राजभर के जुबान पर जिन्ना का सामने आया।
महापंचायत में जिन्ना की वकालत करते हुए राजभर ने कहा कि जिन्ना ने देश का बंटवारा नहीं कराया। जिन्ना ने बाल गंगा घर तिलक का केस लड़ा था अगर जिंदा देश के पहले प्रधानमंत्री होते हैं तो देश का बंटवारा नहीं होता। राजभर ने कहा कि देश का बटवारा जिन्ना ने नहीं बल्कि r.s.s. और हिंदू परिषद ने मिलकर करवाया है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा से राजनीति करती आई है और हिंदू बना मुस्लिम की राजनीति करती रहेगी क्योंकि उसे चुनाव के समय केवल हिंदू खतरे में नजर आता है इसके बाद वह खतरे से बाहर हो जाता है।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा भारतीय जनता पार्टी मुसलमान पाकिस्तान की बात करती है। धर्म को मानते हैं लेकिन धर्म की आड़ में राजनीति नहीं करते। इतना ही नहीं उन्होंने कहा भाजपा के नेता एक समान शिक्षा पर चर्चा क्यों नहीं करते जातिवार जनगणना पर चर्चा क्यों नहीं करते पूरे देश संविधान से चलता है। वही का सिलौटी मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की बात करते हुए राजभर ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि पॉलीटिकल पावर इज द मास्टर की। उन्होंने कभी भी जाति को राजनीति में नहीं आने दिया लेकिन भाजपा हमेशा देश में जाति की राजनीति करती आई है और आगे करती भी रहेगी।