लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी राजनीतिक दल धीरे-धीरे अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर रहे हैं। इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने इलेक्ट्रॉनिक चैनल पर पार्टी का पक्ष रखने के लिए अपने प्रवक्ता व पैनलिस्ट की नामों की घोषणा की है।
सुभासपा ने रविवार को 16 प्रवक्ता और पैनलिस्ट की लिस्ट जारी। साथ ही मीडिया से सुभासपा का पक्ष रखने के लिए पार्टी के अधिकृत प्रवक्ताओं को बुलाने की अपील की।
इन्हें बनाया गया पार्टी का प्रवक्ता:
अरुण राजभर राष्ट्रीय प्रमुख प्रवक्ता
पियूष मिश्रा राष्ट्रीय प्रवक्ता
उमा शंकर राजभर प्रवक्ता
सुनील अर्कवंशी प्रदेश अध्यक्ष
जैनेंद्र अर्कवंशी प्रवक्ता
जितेंद्र कुमार भारती प्रवक्ता
दयाराम भार्गव प्रवक्ता
सतीश बंजारा राष्ट्रीय महासचिव
प्रेमचंद्र कश्यप प्रवक्ता
संतोष पांडे प्रवक्ता
सुनील सिंह प्रवक्ता
शशि सिंह प्रवक्ता
शक्ति सिंह प्रवक्ता
रजनीश श्रीवास्तव प्रवक्ता
उर्वशी चौधरी प्रवक्ता
अतीक खान प्रवक्ता।