Up Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख को अब कुछ ही दिन बचे हैं। सभी नेताओं के बीच जुबानी वार जारी है। इस बीच सभी नेता अपने विधानसभा क्षेत्र में नामांकन भी कर रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी आज अपने शहर गोरखपुर से नामांकन करेंगे। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह और यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी रहेंगे। मुख्यमंत्री के नामांकन से पहले शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नामांकन से पहले मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि मैं आज गोरखपुर से विधानसभा चुनाव-2022 में सहभागिता हेतु नामांकन करूंगा।
गोऱखनाथ मंदिर में किया पूजा
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपना नामांकन करेंगे। इससे पहले उन्होंने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हवन पूजन किया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्वीट अकाउंट के माध्यम से दिया है। योगी ने ट्वीट कर लिखा कि, आज श्री @GorakhnathMndr में विधि-विधान के साथ देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक कर लोक-कल्याण एवं लोक-मंगल की कामना की। हर-हर महादेव! फिलहाल बताते चलें कि यूपी विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है। इसी के साथ 10 मार्च को चुनावी परिणाम भी घोषित किया जाएगा।