
यूपी: लोकतंत्र के महापर्व में सूबे के बेसिक शिक्षा मंत्री और इटवा प्रत्याशी डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने पत्नी के साथ अपने गांव स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। मतदान करने के बाद बाहर निकलने के बाद खुशी व्यक्त की।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने की वोट की अपील
मतदान के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री मतदान के महापर्व में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र में मतदान अहम है, सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, जिससे लोकतंत्र मजबूत हो और एक अच्छी सरकार बने।
करीब 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान आज सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। छठे चरण में एक करोड़ महिलाओं समेत करीब 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वहीं इस चरण में 66 महिलाओं समेत कुल 676 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।