लखनऊ: उत्तर देश की कल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ ले भाजपा के प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल को उन पर हुए हमले के बाद जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। एसपी सिंह बघेल पर कॉल कर हल विधानसभा क्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों के द्वारा उनके काफिले पर हमला किया गया था।
केंद्र सरकार के दौरान एसपी सिंह बघेल को दी गई जेड श्रेणी की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे वहीं इससे पहले बघेल को वाइ प्लस श्रेणी सुरक्षा मिली हुई थी।
गौरतलब है कि मंगलवार देर शाम एसपी सिंह बघेल करहल विधानसभा सीट से प्रचार कर लौट रहे थे तभी अतीकउल्लाहपुर गांव के समीप उनके काफिले पर पत्थर और लाठियों से उनके काफिले पर हमला हुआ। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोग पहले से ही उनके काफिले पर हमला करने के लिए खेतों में तैयार बैठे थे। एसपी सिंह बघेल ने बताया कि उनकी गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है इसको लेकर उन्होंने करहल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है साथ ही भाजपा ने चुनाव आयोग का दरवाजा भी खटखटाया है।