लखनऊ: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं। इस अवसर पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए गर्व की बात है कि रविंद्र नाथ टैगोर, सुभाष बोस की धरती बंगाल की सीएम ममता हमारे साथ हैं। वहां भाजपा ने पूरी फौज लगाई, लेकिन दीदी ने अकेले मात दे दी।
जीत के बाद खाएंगे बंगाल का रसगुल्ला
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि ममता दीदी कलकत्ता से उड़कर यूपी आ गईं लेकिन दिल्ली वाले यूपी नहीं आ पाए, कहा गया मौसम खराब है। सच में भाजपा के लिए मौसम खराब है। दीदी के आने से मौसम और खराब है। भाजपा के झूठ का जहाज यूपी में लैंड नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि दीदी को देखकर भाजपा को बंगाल की याद आ गई। हम जीत की खुशी में बंगाल का रसगुल्ला खाएंगे। बंगाल की जनता को बधाई कि उन्होंने ऐसा नेता चुना, जो उन्हें आगे लेकर जाएगा। आपने हर साजिश का सामना किया। षड्यंत्र का सामना किया, इसलिए आपको फिर से बधाई।
आपको बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से जो सुरक्षा व्यवस्था की गई है, वह काफी चौंकाने वाली है। पत्रकारों की भी तीन स्तर पर जांच हो रही है उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली जगह पर जाने दिया जा रहा है। गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने काफी पहले ही समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया था। मंगलवार को अखिलेश यादव के साथ इसका औपचारिक ऐलान कर देंगी।
तीन स्तर पर चेकिंग
समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रवेश करते ही मेन गेट पर पत्रकारों से आईडी कार्ड और अगर उनके साथ कैमरा है तो कैमरे की भी चेकिंग की जा रही है। कैमरे में क्या रिकॉर्ड है यह भी देखा जा रहा है। उसके बाद एंट्री करते ही गेट के अंदर सुरक्षाकर्मियों की एक और फौज है वहां पर भी वही प्रक्रिया अपनाई जा रही है। वहां से चेकिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थल पर भी सुरक्षाकर्मी जाट प्रक्रिया को पूरी करने के बाद ही आगे जाने दे रहे हैं। इसके अलावा अगर किसी पत्रकार के पास संस्थान से जारी आईडी कार्ड नहीं है तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।