![](/wp-content/uploads/2022/03/owaisee.jpg)
India Rise Special
UP Election 2022 : मऊ में जनसभा में नहीं पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी
पीस पार्टी के प्रत्याशी मुनौवर मुर्गा ने कहा कि शाम साढ़े चार बजे तक का ही
मऊ : जिले में कल देर शाम इण्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पीस पार्टी के प्रत्याशी मुनौवर मुर्गा के लिए वोट मांगने नहीं आए । ओवैसी के नहीं आने से मायूस लोगों को पीस पार्टी के सदर विधान सभा के प्रत्याशी ने माफी मांगी है । पीस पार्टी के प्रत्याशी मुनौवर मुर्गा में कहा कि मैं लोगों से छमा मांगता हूं कि बहुत देर धूप में अपने नेता असुद्दीन ओवैसी का इंतज़ार किया । इनकी निराशा के लिए मैं लोगों से छमा मांगता हूं।
पीस पार्टी के प्रत्याशी मुनौवर मुर्गा ने कहा कि शाम साढ़े चार बजे तक का ही परमिशन मिलीथी जबकि मैने पांच बजे की अनुमति जिला प्रशासन से मंगा था। वहीं देर होने की वजह से असदुद्दीन ओवैसी मऊ नहीं आपाए। जिसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं । असुद्दीन ओवैसी निश्चित तौर में चुनाव के बाद जरूर आएंगे । आप लोग बस मुझे जीता कर विधान सभा भेजिये । वहीं मुनौवर ने आरोप लगाया कि उनकी जनसभा को कुछ अराजक तत्वों द्वारा जान बूझ कर फेल करने की कोशिश की गई। शुक्रवार को पीस पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई थी, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी सभा में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे, जिससे नाराज लोगों ने कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया।