PoliticsTrending

UP Election 2022: सातवें चरण की 54 सीटों पर करीब 55 फीसदी हुआ मतदान

मिर्जापुर 54.95, सोनभद्र 56.86, वाराणसी 52.95 प्रतिशत वोट पड़ा है।

लखनऊ: उप्र विधान सभा चुनाव के सातवें चरण की 54 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 54.18 फीसदी मतदान हुआ। 9 जिलों में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र में सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक मतदान होना था। पांच बजे तक हुए मतदान में पांच बजे तक अम्बेडकर नगर में 52.31, भदोही 54.31, चंदौली 59.54, गाजीपुर 52.73, जौनपुर 53.61, मऊ 55.01, मिर्जापुर 54.95, सोनभद्र 56.86, वाराणसी 52.95 प्रतिशत वोट पड़ा है।

​इनमें सबसे अधिक वोट चंदौली जिले में पड़ा है जबकि सबसे कम वोटिंग अम्बेडकरनगर जिलें हुई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सातवें चरण की जिन 54 विधान सभा सीटों में से 343-अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आज़मगढ़, 348-निज़ामाबाद, 349-फूलपुर-पवई, 350-दीदारगंज, 351-लालगंज (अजा), 352-मेहनगर (अजा), 353-मधुबन, 354-घोसी, 355-मुहम्मदाबाद-गोहना(अजा), 356-मऊ, 364-बदलापुर, 365-शाहगंज, 366-जौनपुर, 367-मल्हनी, 368-मुंगरा बादशाहपुर, 369-मछलीशहर(अजा), 370-मड़ियाहू, 371-जफराबाद, 372-केराकत (अजा), 373-जखनियां (अजा), 374-सैदपुर (अजा), 375-गाजीपुर, 376-जंगीपुर, 377-जहूराबाद, 378-मोहम्मदाबाद, 379-जमानिया, 380-मुगलसराय, 381-सकलडीहा, 382-सैयदराजा, 383-चकिया (अजा), 384-पिण्ड्रा, 385-अजगरा (अजा), 386-शिवपुर, 387-रोहनिया, 388-वाराणसी उत्तर, 389-वाराणसी दक्षिण, 390-वाराणसी कैन्टोनमेंट, 391-सेवापुरी, 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर, 394-औराई (अजा), 395-छानबे (अजा), 396-मिर्जापुर, 397-मझवां, 398-चुनार, 399-मड़िहान, 400-घोरावल, 401-राबटर्सगंज, 402-ओबरा (अजजा) एवं 403-दुद्धी (अजजा) विधान सभा सीट हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: