
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल अपना दल (एस) ने एक और प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है। बीती 30 जनवरी को अपना दल (एस) में शामिल हुए पूर्व विधायक वाचस्पति को बारा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।
बता दें कि सिराथू क्षेत्र से दो बार विधायक रहे वाचस्पति को अब अपना दल (एस) ने प्रयागराज की बारा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। वाचस्पति ने सियासी सफर की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी से की थी। इसके बाद उन्होंने बसपा और फिर सपा की साइकिल की सवारी की थी। हालांकि, अब वह अपना दल (एस) से दांव आजमाने मैदान में उतरे हैं।
आपको बता दें कि इससे पूर्व अपना दल (एस) ने बीती 27 जनवरी को कानपुर नगर की 218-घाटमपुर (सुरक्षित सीट) से सरोज कुरील, फर्रुखाबाद की 192-कायमगंज (सुरक्षित सीट) से डॉ. सुरभि और बहराइच की 283-नानपारा सीट से रामनिवास वर्मा को मैदान में उतारा था। इसके अलावा अपना दल ने रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट से हैदर अली खान को मैदान में उतारा, जिनकी टक्कर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से है।