
UP Election 2022 : रामपुर की स्वार सीट से अपना दल ने दिया हैदर अली खान को टिकट, जानिए कैसा है उनका राजनीतिक सफर?
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सबसे रोचक माने जाने वाली रामपुर स्वार सीट से भाजपा के सहयोगी अपना दल ने आज अपना उम्मीदवार घोषित किया। जिसके चलते अपना दल ने स्वार सीट इस बार हैदर अली खान को टिकट दिया है। अपना दल ने हैदर अली खान को टिकट की घोषणा भी उस समय की है जब बीजेपी और अपना दल निषाद पार्टी से सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा का इंतजार है।
अपना दल के हैदर अली खान का मुकाबला आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से होने वाला है। जो काफी रोमांचक रहने वाला है। इस सीट से विधायक रहे अब्दुल्ला आज़म जिनकी गलत एफिडेविट की वजह से विधानसभा की सदस्यता खत्म हुई थीं। समाजवादी पार्टी उनको अपना प्रत्याशी बनाने की तैयारी में है।
जानिए कौन है हैदर अली?
हैदर का उस समय चर्चा में आया जब उन्होंने अपना दल की अनुप्रिया से मुलाकात की थी। हालांकि इससे पहले हैदर को कांग्रेस ने स्वार सीट से अपना प्रत्याशी चुना था, लेकिन कांग्रेस से उतरने से पहले हैदर ने अपना दल का साथ चुन लिया। कांग्रेस ने 13 तारिख को जारी की गई सूची में हैदर का शामिल किया था। उनके पिता नवाब काजिम अली खान कांग्रेस के ही टिकट पर रामपुर की दूसरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।