
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जनता पार्टी की सहयोगी दल अपना दल ने एक और प्रत्यासी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश के झांसी की मऊरानी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रश्मि आर्या को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि डॉ रश्मि आज अपना दल में शामिल हुई। गौरतलब है कि अपना दल एस ने अभी तक 5 प्रत्याशियों का ऐलान किया है जहां उसने सबसे पहले आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ स्वर विधानसभा सीट से हैदर अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ हैदर अली खान को मैदान में उतारा है वही कानपुर की घाटमपुर सुरक्षित सीट से पूर्व बसपा के मंत्री ज्वाला प्रसाद कुरील के पुत्र वधू , बहराइच नानपारा से रामनिवास वर्मा के बाद झांसी मऊरानीपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार अपना दल भारतीय जनता पार्टी के साथ 18 से 20 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वही पिछली बार अपना दल एस में 2017 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से उसके 9 विधायकों को जीत हासिल हुई थी।