
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। बता दें कि भगवान समाजवादी पार्टी में कुछ सीटों पर बदलाव किया है तो वहीं कुछ उम्मीदवारों को मौका दिया है।
गौरतलब है कि 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए गठबंधन को प्रदेश में 325 सीट मिली थी जबकि 312 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी में अपने दम पर चुनाव जीता तो वही 13 सीटों पर गठबंधन की सीटों पर विजय प्राप्त की थी। इतना ही नहीं वहीं सपा कांग्रेस गठबंधन को 2017 में मात्र 54 सीटें प्राप्त हुई थी। जिनमें से समाजवादी पार्टी के खाते में से ताली तथा कांग्रेस के खाते में 7 सीट थी।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने बताया कि दूसरे चरण की लिस्ट 22 जनवरी को ही जारी कर दी गई थी।इसमें से कुछ सीटें बाकी रह गई थी इसके अलावा कुछ जगहों पर प्रत्याशियों में तब्दीली भी की गई है। बसपा की जारी नई लिस्ट के अनुसार बिजनौर की धामपुर सीट से मूलचंद चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है। वही मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से मोहम्मद रिजवान को प्रत्याशी बनाया गया है। बरेली की नवाबगंज से युसूफ खान को, फरीदगंज सुरक्षित सीट से शालिनी सिंह को और बरेली सीट से ब्रह्मानंद शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा बसपा ने शाहजहांपुर की ददरौल सीट से चंद्रकेतु मौर्य को टिकट दिया है।