
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज समाजवादी विजय यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से करेंगे। बता दे कि आज गोरखपुर कुशीनगर के दौरे पर अखिलेश यादव रहेंगे वही गोरखपुर के हवाई अड्डे पर उतर कर वह अपनी समाजवादी विजय यात्रा की शुरुआत करेंगे। वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के शामिल होने से आज सियासी पारा और चढ़ेगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को 2017 में जिन विधानसभा सीटों पर जीत नहीं मिली थी वहीं भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत लगाने की तैयारी में है।
बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की लहर के चलते यूपी में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला था। गोरखपुर क्षेत्र की 62 विधानसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी को 46 सीटों पर जीत मिली थी वही आजमगढ़ की चारों विधानसभा सीटों पर उन्हें निराशा हाथ लगी थी।
आजमगढ़ की सभी 10 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की नजर
गौरतलब है कि आजमगढ़ की 10 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की नजर है। क्योंकि आजमगढ़ समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है और 2017 में यहां से भारतीय जनता पार्टी को केवल एक सीट हाथ लगी थी जबकि 5 सीट सपा और 4 सीट बसपा के खाते में गई थी। बता दें कि आज आजमगढ़ में विकास की नई सौगात देने के साथी अमित सा राज्य विश्वविद्यालय की न्यू भी रखेंगे वहीं दौरान में समाजवादी पार्टी को घेरने की कोशिश करेंगे ।
2017 के चुनाव में सपा का नहीं खुला था खाता
मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के घर गोरखपुर में समाजवादी पार्टी का आगामी 2017 के विधानसभा चुनाव में खाता नहीं खुला था। गोरखपुर की 9 विधानसभा सीटों में से 8 पर भाजपा ने कब्जा जमाया था जबकि 1 से बसपा के खाते में गई थी। वही कुशीनगर की बात करें तो 7 विधानसभा सीटों में 6 पर भाजपा और और एक पर कांग्रेश खाते में गई थी।