लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति और तैयारियों का जायजा के लिए आज लखनऊ दौरे पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर राजधानी पहुंच रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अमित शाह का दौरा बेहद खास है। अमित शाह दिल्ली से सीधे लखनऊ पहुंचेंगे जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत करेंगे। अमित शाह आज एयरपोर्ट के विमानतल से सीधे भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत वृंदावन योजना स्थित से करेंगे। इसके बाद वह पार्टी के एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
गौरतलब है कि इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वाह पार्टी के राज्य मुख्यालय पहुंचेंगे जहां पर पूर्व विधायक पूर्व सांसद लोकसभा चुनाव 2019 में लोकसभा के प्रभारी बैठक में शामिल होंगे। इस दौरे पर अमीषा सिटिंग विधायकों के परफॉर्मेंस पर भी चर्चा करेंगे वहीं सूत्रों की मानें तो संगठन ने अपने अंदरूनी सर्वे में पाया है कि प्रदेश के करीब 100 विधायक बेहद नाराज हैं।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी यूपी में अपनी सदस्यता अभियान को भव करने की तैयारी कर रही है। इस दौरान पार्टी ने राज्य में डेढ़ करोड़ से अधिक में सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। सूत्रों की मानें तो पार्टी सदस्यता अभियान के लिए हर विधानसभा में जगह-जगह विशेष शिविर लगाएगी।