![फॉरेंसिक साइंस इंस्टिट्यूट](/wp-content/uploads/2021/08/amit-shah-lays-foundation-stone-of-forensic-sciences-institute-in-lucknow_2021.jpeg)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की कमान संभालने के लिए अब उत्तर प्रदेश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट गृहमंत्री अमित शाह लगातार उत्तर प्रदेश दौरे पर होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के दौरे संगठनात्मक और सरकारी कार्यक्रम दोनों को लेकर होंगे। मोदी और शाह के उत्तर प्रदेश के दौरे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं। क्योंकि अमित शाह इससे पहले इस प्रदेश के चुनाव प्रभारी भी दे चुके हैं। बता दें कि अमित शाह 12 नवंबर से लेकर 21 नवंबर के बीच वाराणसी आजमगढ़ और लखनऊ दौरे पर होंगे।
अमित शाह के प्रस्तावित दरों के मुताबिक 12 नवंबर को वाराणसी में संगठनात्मक बैठक करेंगे। साथी आगामी विधानसभा चुनाव में पेश कर रहे दावेदारों से चर्चा भी होगी। मेरा नंबर को वाराणसी में राष्ट्रीय राजभाषा कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे और उसी दिन आजमगढ़ में राज विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे।
आजमगढ़ में करेंगे जनसभा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूनिवर्सिटी के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे
इसके बाद 19 नवंबर से 21 नवंबर के बीच ऐसा लखनऊ दौरे पर होंगे जहां वह डीजीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।