
लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही अमित शाह सहकारिता से जुड़े दो अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। उत्तर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हिमांशु द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित ‘सरकार बनाओ अधिकार पाओ’ रैली को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे।
प्रवक्ता हिमांशु द्विवेदी ने बताया कि संयुक्त रैली को केंद्रीय गृहमंत्री शाह के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा भी संबोधित करेंगे। रैली के संबोधन के बाद गृह मंत्री अमित शाह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की 23 नई शाखाओं का उद्घाटन एवं राज भंडार निगम के 29 गोदामों का लोकार्पण करेंगे और शाम 5:00 बजे सहकार भारती के साथ में राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह राजकीय पॉलिटेक्निक कैंपस में करेंगे।