
वाराणसीः तीन चरणों के मतदान के बाद बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह ने पूर्वांचल की कमान संभाल ली है और वाराणसी पहुंचकर अगले चरणों के मतदान के लिए बीजेपी की रणनीति बनाई। देर रात नदेसर स्थित होटल में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने मैराथन बैठक कर विपक्ष के खिलाफ चक्रव्यूह की रचना की।
आपको बता दें कि फरवरी के अंतिम सप्ताह से पीएम मोदी संसदीय क्षेत्र काशी से पूर्वांचल का मोर्चा संभालेंगे और बीजेपी माफियाराज, आतंकवाद जैसे मुद्दों पर खास तौर पर समाजवादी पार्टी को घेरने का काम करेगी। अमित शाह ने पदाधिकारियों से पूर्वांचल में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को मुद्दा बनाने और पिछली सरकारों में भूमाफियाओं के आतंक को याद दिलाने की योजना पर काम करने के निर्देश दिए हैं।
गृहमंत्री शाह की अध्यक्षता में बैठक में ये तय हुआ कि बीजेपी नेता पूर्वांचल में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के मुद्दे पर रामनगरी अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर, काशी के भव्य काशी विश्वनाथ धाम और मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम पर बीजेपी के निर्णय जनता को याद दिलाएंगे।