
ललितपुर : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज सुबह ललितपुर पहुंची। इस दौरान वे जिले पाली नया गांव जाकर पीड़ित किसानों के परिजनों से मुलाकात की। बता दें कि पाली और नया गांव में 2 किसानों की आत्महत्या और खाद के लिए लाइन में खड़े होकर खाद न मिलने के चलते हैं उनकी मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में किसानों की हालत बद से बदतर है खाद चोरी हो रही है किसान परेशान है 1200 की खाद को किसान 2000 में खरीदने को मजबूर है।
पाली गांव पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा ने बल्लू पाल के परिजनों से मुलाकात की। परिजनों से मुलाकात कर उनका गांधी ने उन्हें सांत्वना दी। मैंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के सरकार में किसान परेशान है अधिकारी खाद की कालाबाजारी करवा रहे हैं किसान कर्ज में हैं आत्महत्या करने को मजबूर हैं। यूपी में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे।
बुंदेलखंड में पढ़ने वाले ललितपुर में खाद के लिए 2 दिनों से एक दुकानदार के आगे लाइन में खड़े किसान भोगी पाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। भोगी पाल काफी समय से खाद न मिलने के चलते परेशान दा और सुबह से शाम तक वो दर-दर भटक रहा था जब उससे काफी परेशानी के बाद खाद नहीं मिली तो उसने आत्महत्या कर ली।