
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को रुदौली विधानसभा क्षेत्र में रैली करेंगे और एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार को रुदौली में करीब 11 बजे प्रत्याशी आनंद सेन यादव और बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी फिरोज खान गब्बर के समर्थन में संयुक्त चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
सदस्य विधान परिषद हीरालाल यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए दोनों विधानसभा में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगा दिया गया है और वो लगातार जनता से संपर्क कर रहे हैं।
वहीं जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला सचिव वसी हैदर गुड्डू, जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, वरिष्ठ नेता शैलेंद्र यादव आदि ने सभा स्थल का निरीक्षण भी किया है।