UP Election 2022: दो जगह से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी ने सोमवार को 24 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। सपा ने गोरखपुर शहर सीट से सभावती शुक्ला को टिकट दिया है तो वहीं, आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से युवा नेता अखिलेश यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
कांग्रेस ने जारी की 28 प्रत्याशियों की लिस्ट
इससे पूर्व आज कांग्रेस ने भी 28 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। जारी की गई लिस्ट के अनुसार, कांग्रेस ने तरबगंज सीट से त्वरिता सिंह को टिकट दिया है। इससे पहले सविता पांडेय के तरबगंज विधानसभा सीट से लड़ने की खबर आई थी। वहीं, रविवार (6 फरवरी) को सविता पांडेय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। इसके बाद कांग्रेस ने तरबगंज सीट से प्रत्याशी को बदल दिया है। मानकपुर से कमला सिसौदिया की जगह संतोष कुमारी और गौरा से सत्येंद्र दुबे की जगह रामप्रताप सिंह को टिकट दिया गया है। कांग्रेस की लिस्ट में 28 प्रत्याशियों में 10 महिलाएं शामिल हैं।