मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज विधानसभा चुनाव के लिए करलहल सीट से नामांकन करेंगे। अखिलेश यादव के नामांकन के दौरान पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहेंगे। अखिलेश यादव के नामांकन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नामांकन की तैयारियां सैफई में रविवार को देर रात तक होती रहीं। अखिलेश के लिए चार नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। लेकिन अखिलेश चार के स्थान पर तीन सेटों में नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। अखिलेश रविवार की शाम को ही सैफई पहुंच गए थे।
सोमवार को अखिलेश यादव ने सैफई से निकलते समय एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्हों लिखा है कि, ये ‘नॉमिनेशन’ एक ‘मिशन’ है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा!
आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें…नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी!!’ जय हिन्द!!!