इटावा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान से पूर्व आज इटावा में समाजवादी विजय रथ लेकर इटावा सफारी पार्क पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इटावा के विकास के लिए इटावा की खुशहाली के लिए उत्तर प्रदेश के विकास के लिए समाजवादियों की मदद करनी है। समाजवादियों ने सिखाया है कि सड़के कैसे बनी है यहां पर सड़क हमने भी बनाई थी इसके आगे सड़क नहीं बनी। जनसभा में मौजूद हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 10 मार्च को समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद यमुना चंबल पुल सहित सड़क बनाई जाएगी। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के लोग जबलपुर से ओवरलोड ट्रक निकालते हैं तो फूल हिलता है डबल इंजन की सरकार में अगर कुछ बड़ा है तो केवल भ्रष्टाचार। इतना ही नहीं हो ने एक बार फिर झूठ को लेकर बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि जितना बड़ा नेता उतना बड़ा झूठ हो जितना छोटा नेता इतना छोटा झूठ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री बाबा का सबसे प्रिय जानवर लोगों की जान ले रहा है। इस बार भारतीय जनता पार्टी के बूथों पर कोई नहीं मिलेगा वहां पर भूत नाच रहे होंगे डीजल पेट्रोल महंगा हो गया नौकरी चली गई बाबा जी ने लैपटॉप मोबाइल बांटे या नहीं इसका कोई पार्टी के पास सबूत नहीं है लेकिन उसके कागजों में विकास है।