प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच चरण की समाप्ति के बाद भी राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट में पांचवें चरण में संपन्न हुए मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर जानलेवा हमला हुआ था जिसको लेकर अब राजनीतिक लड़ाई आप सीधे-सीधे राजा भैया और अखिलेश यादव के बीच आकर सार्वजनिक हो गई। बता दें कि राजनीति में राजा भैया के करीब रहे गुलशन यादव आप समाजवादी पार्टी से सीधे उनके खिलाफ मुकाबले में चुनाव लड़ रहे हैं। पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान राजा भैया के गुर्गों के द्वारा सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हमले किए जाने के बाद अखिलेश यादव ने उन पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते हैं कुंडा अब गुलशन से ही गुलशन होगा। तो वही राजा भैया ने भी अखिलेश्वर पलटवार करते हुए कहा कि ना तो प्रदेश में सपा की सरकार बन रही है ना ही भी अखिलेश यादव को सीएम बनने देंगे।
दरअसल, आरोप लगाया जा रहा है कि गुलशन यादव पर राजा भैया की पार्टी जनता दल लोकतांत्रिक के कुछ कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया। जिसमें पुष्पेंद्र सिंह का नाम सामने आ रहा है। फिलहाल गुलशन यादव अपने घर पर सुरक्षित है।
वही आपको बता दें कि प्रतापगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने राजा भैया पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि कुंडा में कुंडली लगाने का कार्य करेंगे। तो वही अखिलेश के इस बयान को लेकर आ जा बहन ने पलटवार किया था कि कोई माई का लाल अभी तक पैदा नहीं हुआ है जो कुंडा में कुंडी लगा दे। राजा भैया ने सीधे अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि वह सरकार में नहीं आने वाले और ना ही सरकार में उन्हें आने दूंगा।