
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पार्टी कार्यालय में नए वर्ष के अवसर पर दो बड़े ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने दो बड़े ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी वही किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए नए वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा कि आप वॉइस में न्यू यूपी में नई रोशनी से नया साल होगा 300 यूनिट घरेलू बिजली व सिंचाई बिल माफ होगा। नववर्ष सबको अमन चैन, खुशहाली दे। आपको बता दें कि अखिलेश यादव के इस एलान के बाद ग्रामीण में औसतन 12 सो रुपए तथा शहरी क्षेत्र में 17 सो रुपए का हर महीने फायदा होगा।
इस मौके पर अखिलेश यादव ने आज पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव की तैयारी में जुट जाइए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता का साथ मिल रहा है उससे प्रदेश में सपा सरकार बनाते हैं। वही कार्यकर्ताओं के द्वारा लाए गए गुलदस्ता को लेकर उन्होंने कहा कि यह जो गुलदस्ता लेकर लोग आए हैं यह वह जिम्मेदारी लें कि वह अपने बूथ पर समाजवादी पार्टी को जिताएंगे।