आगरा: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती पर एक बार फिर 23 दिसंबर को अलीगढ़ के इगलास में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी और अखिलेश यादव एक साझा जनसभा करेंगे। इस जनसभा को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी संबोधित करेंगे। सपा और आरएलडी की संयुक्त रैली में एक बार फिर सपा और रालोद कार्यकर्ता कि लाखों भीड़ देखी जा सकती है। दोनों दलों के नेता ने एक बार फिर इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है वहीं विभिन्न पदाधिकारियों को इस जनसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गौरतलब है कि फतेहाबाद रोड स्थित सपा कार्यालय में हुई बैठक में सपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने कहा कि जनसभा में भाग लेने के लिए जिले से काफी संख्या में महिलाएं नौजवान किसान मजदूर आएंगे। और अलीगढ़ के क्लास में होने वाली ऐतिहासिक जनसभा होगी महानगर के कई जत्थे इस जनसभा में भाग लेने के लिए जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष कुसुम चौहान ने कहा कि गांव गांव चौपाल लगाकर लोगों को एक जनसभा के बारे में जानकारी दी जाएगी। बता दें कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव से पहले सपा और रालोद के बीच किया पहली बड़ी जनसभा होगी|
वहीं इस जनसभा को सफल बनाने के लिए दोनों पार्टियों के नेताओं ने पूरी ताकत लगा दी है। दोनों पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक भीड़ गाने की कोशिश कर रही है इसके लिए जनसंपर्क भी शुरू कर दिया गया। जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए जहां राष्ट्रीय लोक दल ने ग्रामीणों में जनसंपर्क तेज किया है तो वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहरी इलाकों में जनसंपर्क तेज कर दिया है। बता दें कि जनसभा को सफल बनाने के लिए प्रत्येक विधानसभा वार जिम्मेदारी दी गई है।