लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन अपनी किस्मत आजमा रही है। इसी के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू होने वाले मतदान के लिए ओवैसी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और घोषणा करने के पश्चात उन्होंने तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है।
गौरतलब है कि ओवैसी के द्वारा जो लिस्ट जारी की गई है उसमें 1. विनोद याद- हस्तिनापुर (मेरठ)
2. इमरान अंसारी- मेरठ सिटी (मेरठ
3. शाकिर अली- बरौली (अलीगढ़)
4. दिलशाद अहमद- सिकंदराबाद (बुलंदशहर)
5. विकास श्रीवास्तव- रामनगर (बाराबंकी)
6. रिजवाना- नाकुर (सहारनपुर)
7. हफीज वारिस- कुंदर्की (मुरादाबाद)अपना उम्मीदवार बनाया है।