लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां सत्ता पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर आजमा रही हैं इनमें से एक कांग्रेश जो बीते तीन दशक से यूपी की सत्ता से बाहर है। वह अपनी जमीन तलाशने लिए पूरी तरह नजर आ रही है कांग्रेश यहां की आधी आबादी को साधने की पूरी कोशिश कर रही है।
इसी के चलते कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में महिलाओं की 40 फ़ीसदी भागीदारी का वादा करने के बाद अब नौजवानों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। कांग्रेश अलग से यूथ मेनिफेस्टो में प्रदेश के युवाओं को रोजगार की गारंटी की बात की जाएगी साथ ही बताया जाएगा उनके लिए किस क्षेत्र में कितने मौके उपलब्ध होंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील राजपूत के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 7000000 युवाओं को रोजगार देने का वादा करके सरकार बनाई थी लेकिन यह धरातल पर कहीं दिखाई नहीं दे रहा उन्होंने कहा कि कांग्रेस यूपी के हाथ में भविष्य को लेकर चले गए। कांग्रेसका यूथ मेनिफेस्टो केवल रोजगार देने का वादा नहीं होगा बल्कि युवाओं को यह भी बताया जाएगा कि किन क्षेत्रों में उनके लिए कितना मौके हैं जिनको बना सकते हैं। वही सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में उनकी योग्यता और उनकी शिक्षा के अनुसार रिक्त पदों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है।
कांग्रेस के पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक राज्य के युवाओं की आबादी 8:30 करोड़ है इसमें से करीब तीन करोड़ शिक्षित युवा बिना रोजगार के जिन क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा सकते हैं किन विभागों में कितने पद रिक्त पड़े हैं इसका आकलन किया जा चुका है कांग्रेश के संकल्प पत्र यूथ कौन की योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।