![](/wp-content/uploads/2022/01/bbbbbbbbbgt.jpg)
लखनऊ। यूपी का चुनाव दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा है। बहुजन समाज पार्टी को 10 दलों ने समर्थन दिया है। मंगलवार को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के कार्यालय पर इन दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर मायावती को उत्तर प्रदेश का पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का प्रण लिया।
बहुजन समाज पार्टी को जिन दलों ने समर्थन दिया है उनमें अवधेश पांडेय के नेतृत्व वाली इंडिया जनशक्ति पार्टी, ओम प्रकाश के नेतृत्व वाली बागी पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी, अम्बिका प्रसाद सोनकर के नेतृत्व वाली विश्व शांति पार्टी, बबलू श्रीवास्तव के नेतृत्व वाली संयुक्त जनादेश पार्टी, गौतम भारती के नेतृत्व वाली आदर्श संग्राम पार्टी, रितेश श्रीवास्तव के नेतृत्व वाली अखंड विकास भारत पार्टी, कर्नल राजेन्द यादव के नेतृत्व वाली सर्वजन आवाज पार्टी, डॉ अरुणा सिंह के नेतृत्व वाली आधी आबादी पार्टी, मिथलेश चौबे के नेतृत्व वाली जागरूक जनता पार्टी और कमाल पाशा के नेतृत्व वाली सर्वजन सेवा पार्टी शामिल हैं।
इस मौके पर बसपा के राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा ने कहा कि पिछले 10 सालों में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है। स्वास्थ्य सेवाएं लचर हैं। कोरोना के संकट में स्वास्थ्य सेवाओं का सच सबके सामने आ गया है। हजारों की संख्या में लोगों की मौत हुई है। कोरोना के कारण लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। सतीश मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भुखमरी बेरोजगारी से लोग बेहाल हैं। युवा सड़कों पर पीटे जा रहे हैं। सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। इन सारी परेशानियों और लोकतंत्र की रक्षा सुरक्षा न्याय को लेकर अब एकमात्र उम्मीद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की तरफ है।