
आप सांसद संजय सिंह ने बिजनौर तिरंगा यात्रा रैली में सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जो सांप्रदायिक ताकतें जनता को लड़ाने का काम कर रही हैं उनको हम कामयाब नहीं होने देंगे। अब AAP की झाड़ू आ गई है और झाड़ू से नफरत फैलाने वालों का भूत उतारा जाएगा।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टी के नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच AAP सांसद संजय सिंह ने बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र में पहुंचकर रोड शो किया। आप सांसद संजय सिंह ने तिरंगा यात्रा निकालते हुए बीजेपी सरकार को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जो सांप्रदायिक ताकतें जनता को लड़ाने और नफरत फैलाने का काम कर रही हैं उनको हम कामयाब नहीं होने देंगे। अब आम आदमी पार्टी की झाड़ू आ गई है और झाड़ू से ऐसे लोगों का भूत उतारा जाएगा।
तिरंगा यात्रा के दौरान आप सांसद ने जनता को संबोधित किया और कहा कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा किसानों का लगातार शोषण किया जा रहा है। वहीं चुनावी फायदा उठाने के लिए कृषि कानून बिल को भी बीजेपी ने वापस ले लिया है। प्रदेश की जनता महंगाई से त्रस्त है तो वहीं बीजेपी रैलियों के ज़रिए से जनता को लगातार खुश करने की कोशिश कर रही है।
आप सांसद संजय सिंह ने ये भी कहा कि बीजेपी कानून व्यवस्था की बात करती है लेकिन सबसे ज्यादा अपराध इसी सरकार में देखने को मिल रहे हैं। इस दौरान संजय सिंह ने लोगों से कई वादे भी किए। उन्होंने लोगों से वादा किया कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री में मिलेगी।
उन्होंने अपने वादे में आगे कहा कि ‘आप’ सरकार आने पर बेरोजगारों को 5000 रुपये महीना रोजगार भत्ता भी मिलेगा। साथ ही उन्होंने हर साल बेरोजगार लोगों को 10 लाख नौकरियां देने का भी वादा किया। वहीं बिजनौर तिरंगा यात्रा रैली में सैकड़ों लोगों की संख्या में भीड़ जमा रही।